दुमका, सितम्बर 25 -- दुमका, प्रतिनिधि। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डंगालपाड़ा शिव मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। यह अभियान भाजपा स्वच्छता अभियान जिला संयोजक धर्मेंद्र सिंह बिट्टू के नेतृत्व में संपन्न हुआ। स्वच्छता अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने मंदिर प्रांगण, प्रवेश द्वार, पूजा स्थल और आसपास के क्षेत्रों की सफाई की। झाड़ू लगाकर कचरा उठाया गया और गंदगी को हटाया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं धार्मिक वातावरण की पवित्रता बनाए रखने के उद्देश्य से यह अभियान विशेष रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सेवा पखवाड़ा के दौरान भाजपा समाज के सभी वर्गों तक सेवा और सहयोग का संदेश ल...