दुमका, सितम्बर 29 -- दुमका। प्रतिनिधि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोखरा चौक, बड़ा बांध घाट में स्वच्छता अभियान चलाया। वहीं वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा की सफाई कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितम्बर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत भारतीय जनता पार्टी दुमका जिला इकाई की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान दुमका के पोखरा चौक बड़ा बांध, दुमका और वीर अमर शहीद सिद्धू-कान्हू की आदमकद प्रतिमा स्थल पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया और आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यकर्ताओं ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा की साफ-सफाई कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को याद किया। कार्यक्र...