दुमका, सितम्बर 26 -- भारतीय जनता पार्टी जिला द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत शुक्रवार को नगर थाना के समीप स्थित युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा एवं प्रतिमा स्थल की विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई। तत्पश्चात् प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गौरतलब है कि बीते दिन गुरुवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को अपवित्र करने का घृणित प्रयास किया था। इस निंदनीय घटना के विरोध में भाजपा जिला दुमका के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक, दुमका को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों की शीघ्र पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रतिमा को अपवित्र करना समाज के सामंजस्य पर प्रहार भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के युवाओं के प्रेरण...