रामगढ़, अगस्त 6 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ता डाड़ी प्रखंड में 10 से 14 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाएंगे। इसे लेकर भाजपा डाड़ी प्रखंड कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को गिद्दी में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बसंत प्रजापति ने की। जबकि बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी मुरारी सिंह और सांसद प्रतिनिधि पुरुषोत्तम पांडेय उपस्थित थे। बैठक में प्रखंड के हर-घर तिरंगा फहराने के कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। इसकी शुरुआत 10 अगस्त को गिद्दी अस्पताल चौक से स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू किया जाएगा। साथ ही सेवानिवृत सोना के जवानों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक घर और दुकानों पर तिरंगा लगाएंगे। बैठक के दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिशो...