वाराणसी, अगस्त 30 -- वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। भाजपा कार्यकर्ता को बिना आरोप थाने में बैठाने, प्रताड़ित करने के मामले में पार्टीजनों ने शनिवार को चितईपुर थाने पर धरना दिया। डीसीपी काशी जोन ने एक दरोगा और एक सिपाही को निलंबित कर जांच बैठा दी है। अवलेशपुर निवासी और भाजपा के कर्दमेश्वर मंडल के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र केसरी उर्फ बबलू वर्तमान में जिला कार्य समिति के सदस्य हैं। जितेंद्र शुक्रवार रात चितईपुर की तरफ से घर वापस लौट रहे थे। बरईपुर स्थित धर्मवीर नगर कॉलोनी के मोड़ पर एक वाहन चालक दुर्घटना करके भाग रहा था। स्थानीय लोग उसको दौड़ा रहे थे। भीड़ देखकर जितेंद्र रुक गए और वहां मौजूद एक दरोगा तथा सिपाही से वाहन चालक को पकड़ने के लिए कहा। आरोप है कि फोर्स पहुंचने पर दरोगा एवं सिपाही ने पहले जितेंद्र से ही गाली-गलौज करते हुए थाने ले जाकर उनका ...