भागलपुर, अप्रैल 11 -- भागलपुर। भारतीय जनता पार्टी के नाथनगर विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में हुआ। इसमें वक्ताओं ने पार्टी की विचारधारा व प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि बांका लोकसभा प्रभारी सुबोध सिंह कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कर्मठशील सक्रिय सदस्य संगठन को बूथ स्तर तक और अधिक मजबूत करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। जिला उपाध्यक्ष अभय घोष, महामंत्री उमाशंकर, तारकिशोर आजाद, अभय वर्मन, योगेश पांडे, वंदना तिवारी,भोला मंडल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...