कन्नौज, अक्टूबर 9 -- कन्नौज। शहर में मंगलवार देर रात रावण दहन कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि सिपाही ने उनके साथ अभद्रता और रायफल की बट से वार किया। गुस्साए कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए और हंगामा शुरू किया था। वहीं मामले में देर रात एएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत करा दिया था। बुधवार को एसपी ने आरोपित सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल शहर के मोहल्ला यूसुफपुर भगवान मकरंदनगर निवासी भाजपा कार्यकर्ता आकाश मिश्रा देर रात मोहल्ला ग्वाल मैदान में रावण दहन मेला देखने गया थ। रात करीब 11 बजे वह घर जा रहा था। फूलमती मंदिर चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात सिपाही अजय पांडेय को बाइक का हैंडल लग गया। इससे आगबबूला हुए सिपाही ने आकाश को पकड़ लिया और रायफल की बट से वार कर दिया। इसपर पुलिस ...