बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- गुलावठी। गुलावठी के ग्राम आसिफाबाद चंद्रपुरा निवासी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता नदीम चौहान ने पूर्व प्रधान मुबीन पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता नदीम चौहान ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर और पूर्व प्रधान मुबीन ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। दर्ज रिपोर्ट में कहा गया कि मुबीन ने उसे जिला पंचायत सदस्य चुनाव में वोट न देने और कांवड़ियों पर फूल बरसाने को लेकर धमकी दी है। आरोपी ने अपशब्दों का प्रयोग किया। उसने बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर है। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...