गोरखपुर, जुलाई 11 -- बड़हलगंज। कैबिनेट मंत्री एके शर्मा के बड़हलगंज में कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ता व सराफा व्यापार मंडल के महामंत्री प्रभुनाथ सोनी की ओर से विरोध जताने के अंदेशे को लेकर पुलिस ने उन्हें उनकी पिड़हनी स्थित दुकान पर चार घंटे तक नजरबंद रखा। व्यवसायी ने बताया कि वार्ड नंबर सात मुक्तिपथ नगर में उनके मकान के पास नीचे लटक रहे बिजली के तार से कभी भी कोई बड़ी दुघर्टना हो सकती है। इसके लिए उन्होंने कई बार विभाग में शिकायत करते हुए पोल लगाकर तार व्यवस्थित करने की बात कही। लेकिन अबतक तार को व्यवस्थित नहीं किया गया। इसके लिए मंत्री को उसके लिए शिकायती ज्ञापन देना था। लेकिन प्रशासन ने उनकी दुकान पर मंत्री के आने और जाने तक नजरबंद रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...