आजमगढ़, अगस्त 19 -- आजमगढ़, संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र के बद्दोपुर के पास रविवार को कुछ लोगों ने फोन कर भाजपा कार्यकर्ता के भाई को बुलाया। इसके बाद उसे स्कार्पियो में बैठा कर ले गए। बद्दोपुर पुल के पास मारपीट कर घायल कर सड़क के किनारे फेक दिया था। घायल की हालत गंभीर बनी हुई। परिजनो ने नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के बद्दोपुर गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता विनीत सिंह रिशु के भाई 29 वर्षीय पुनीत सिंह को मोबाइल पर रविवार की शाम करीब सात बजे अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर गांव के बाहर रोड पर बुलाया। पुनीत सिंह गांव के बाहर रोड पर पहुंचे तो स्कर्पियो सवार लोगों ने गाड़ी में बैठा कर ले गए। पुनीत सिंह को मार-पीट कर बद्दोपुर तमसा नदी के पुल के पास सड़क के किनारे घायल कर फेक दिया, पास में ही झाड़ी में उनकी मोबाइल को भी फेक दिया...