हरदोई, मई 14 -- शाहाबाद। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में चचेरे बहनोई के घर कौहरिया जाने की बात कह कर निकले भाजपा कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दो लोगों के खिलाफ हत्या की आशंका व्यक्त की गई है। अब्दुल्लापुर निवासी 46 वर्षीय रामपाल चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। घर पर कालीन बुनाई का काम करता था। रामपाल की पत्नी रामकांती ने बताया कि सोमवार को उसके पति रामपाल परिवार के चचेरे बहनोई कौहरिया निवासी रतीराम के घर गए थे। रतिराम मंगलवार की दोपहर रामपाल को घर छोड़ने आ रहे थे। रामपाल नशे में होने के कारण कौहरिया गांव निवासी सुरेश के खेत में पड़े छप्पर के नीचे रुक गया, जहां पर कौहरिया निवासी सुरेश और नन्हे मौजूद थे। सुरेश और नन्हे दोनों रति...