हरिद्वार, अप्रैल 3 -- भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय में बैठक में कहा कि छह अप्रैल पार्टी के स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर बूथ स्तर तक कार्यक्रमों आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि छह अप्रैल को सभी कार्यकर्ता अपने और समर्थकों के घरों पर पार्टी का ध्वज लगाकर सेवा कार्य करें। कार्यकर्ता बस्ती चलो अभियान के तहत सात से 12 अप्रैल के बीच गांवों में प्रवास कर सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभान्वित कराएं। इसी प्रकार 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती पर गोष्ठी आयोजित करें। इसके तहत बाबा साहब के जीवन के बारे में लोगों को बताकर, बाबा साहब के स्मारकों पर स्वच्छता और माल्यार्पण कर सेवा कार्य करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...