मुरादाबाद, नवम्बर 8 -- नगर के लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर में मतदाता गहन पुनरीक्षण सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें भारी तादाद में भाजपा के पदाधिकारी पहुंचे। इस बीच सभी से पुनरीक्षण अभियान में जुटने का आह्वान किया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में बीएलए 2 व बूथ अध्यक्षों को संबोधित किया गया और मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बारे में जानकारी दी, कहा कि उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें मतदाताओं की जानकारी को सत्यापित किया जा रहा है। सम्मेलन में बोलते हुए जिला अध्यक्ष आकाश पाल सिंह ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और सुधार करने की प्रक्रिया में सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय भागीदारी निभाते हुए सत्यापित करना है, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी जरूरी है ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचा जा सके और उन्हें मताध...