शामली, जुलाई 1 -- भाजपा ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया। सभी 58 बूथों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। और प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। पौधारोपण भी किया गया, जिसमे भारतीय जनता पार्टी ने कांधला मण्डल के सभी 58 बूथों पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया। उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुना। साथ ही एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहभाग किया। मण्डल अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत जैन ने कहा ने कहा कि मण्डल में कुल 58 बूथ के सापेक्ष करीब 600 पौधा सभी मंडल के सभी शक्ति केन्द्र के माध्यम से उपलब्ध कराकर एक बूथ पर 10 पौधारोपण ...