गढ़वा, अक्टूबर 29 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का पुतला दहन हनुमान चौक रंका मोड़ पर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महतो ने कहा कि झामुमो सरकार में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। पिछले दिनों चाईबासा में बीमार बच्चों को एचआईवी संक्रमित ब्लड चढ़ा दिया गया। उसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब विरोध किया तो मामले को दबाने के लिए आंसू गैस का गोला छोड़ा गया। उससे यह साबित होता है कि झामुमो सरकार में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पूरी तरह से स्वास्थ्य व्यवस्था संभालने में फेल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल प्रभाव से हेमंत सरकार बर्खास्त करे। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था फेल हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्री अपनी ज...