लोहरदगा, अप्रैल 28 -- सेन्हा, प्रतिनिधि।लोहरदगा सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के सेन्हा पंचायत अन्तर्गत बूथ संख्या 43 में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को रेडियो पर सुना। कार्यकर्ताओं ने भाजपा और राष्ट्रीयता के लिए राष्ट विकास का संकल्प लिया। जिला उपाध्यक्ष हर्षनाथ महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का विकास के साथ साथ सर्वांगीण विकास के लिये कृतसंकल्पित हैं। प्रधानमंत्री का सपना और दृढ़ इच्छा राष्ट को मजबूती के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ाना है। मौके पर केदारनाथ साहू, जोधनारायण साहू, शंकर राम सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...