लोहरदगा, अक्टूबर 27 -- लोहरदगा, संवाददाता।प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम के 127वें संस्करण को रविवार को लोहरदगा सदर प्रखण्ड के भक्सो गुड़गुड़ टोली बूथ नंबर 243 में एसटी मोर्चा अध्यक्ष अमित लोहरा के नेतृत्व में सुना गया। इस दौरान मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मनीर उरांव, जिला महामंत्री पशुपति नाथ पारस और अमर भगत उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए स्वदेशी उपयोग, देश के उत्पाद, उद्योग की बनी वस्तुओं को खरीदने में प्राथमिकता और देश के पर्यटनों को बढ़ावा देने का संकल्प पत्र पढ़कर शपथ लिया। मन की बात सुनकर मनीर उरांव ने कहा कि प्रधानमंत्री मन बात कार्यक्रम के माध्यम से देश के विभिन्न स्थलों की संस्कृति स्वालंबन के मार्ग को बताते, हमारे देश की विभितियों और उनके इतिहास भी बताते हैं। जो कि हमें जानना अति आवश्यक है। साथ बहुत स...