लोहरदगा, सितम्बर 11 -- लोहरदगा, संवाददाता।एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति बनने की खुशी में बुधवार को लोहरदगा में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल रहा। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन कुमार साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर में मिठाई बांटकर आम नागरिकों और एक-दूसरे के साथ अपनी खुशी साझा की। सचिन कुमार साहू ने कहा कि भाजपा हमेशा समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की परंपरा निभाती रही है। सीपी राधाकृष्णन का उपराष्ट्रपति चुना जाना इस परंपरा को और मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन का लंबा राजनीतिक अनुभव और जनता से जुड़ाव उन्हें इस पद पर और अधिक सफल बनाएगा। कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि पार्टी नेतृत्व की इस सोच और निर्णय को आमजन तक पहुंचाया जाएगा, ताकि समाज के हर वर्ग में यह संदेश जाए कि भाजपा सबको साथ ले...