रांची, सितम्बर 3 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अनगड़ा सीओ के नाम सीआई सुखदेव कच्छप को ज्ञापन सौंपा। पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र महतो और बुधराम बेदिया के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में खतियान, पंजी टू ऑनलाइन इंट्री से संबंधित कार्यों में तेजी लाने, दाखिल खारिज के काम ससमय निबटारा करने, अतिवृष्टि प्रभावितों को मुआवजा देने, सरकारी भूखंड पर लैंपस निर्माण कराने, बंदोबस्त भूखंडों का लगान रसीद निर्गत करने सहित अन्य मांग शामिल है। मौके पर मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार महतो, बुधराम बेदिया, सोहराई बेदिया, अजय महतो, मानेश्वर मुंडा, रामसाय मुंडा, रामनाथ महतो, सिकंदर अंसारी, राजेंद्र महतो, गौरीशंकर मुंडा, संतोष महतो, बिशेश्वर चौधरी, जयशंकर मुंडा, सतपाल राउत, पंचम भोक्ता, रामेश्वर महतो, शिकारी महतो, जगेश्व...