पाकुड़, जुलाई 2 -- पाकुड़। प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय के नेतृत्व में मंगलवार को गांधी चौक के पास कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार आदिवासियों के हितों का शोषण करती आ रही है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि हूल दिवस के गौरवशाली अवसर पर दिनांक 30 जून को साहेबगंज जिले के भोगनाडीह में वीर सिद्धो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू और उनके साथियों को प्रशासन ने परंपरागत रूप से पूजा-अर्चना करने से रोकने के प्रयास किया। अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने एकत्र हुए संथाल आदिवासी समाज के लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का प्रयोग किया है। गुंडागर्दी और आदिवासी विरोधी मानसिकता के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किय ...