पूर्णिया, सितम्बर 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विधानसभा में शहर के प्रमुख स्थान मधुबनी बाज़ार, रामबाग काली स्थान चौक, सिटी पुरण देवी नाका चौक, ईस्ट ब्लॉक के रानीपतरा बाज़ार चौक तथा वीरपुर चौक पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन के कांग्रेस और राजद के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया । कार्यकर्ताओं ने मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, मां का अपमान नहीं सहेगा बिहार, भारत मां का अपमान नहीं सहेगा भारतीय जैसे गगनभेदी नारे लगाए। साथ ही गठबंधन के दो परिवारवादी वंशवादी तुष्टिकरण के शहजादे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला फूंक कर विरोध जताया। इस अवसर पर सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि देश का अपमान करने वाले और भारत माता का अपमान करने वाले कांग्रेस और राजद के नेता भूल में हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद...