बागेश्वर, जनवरी 10 -- वर्ष 1026 में गजनी के मोहम्मद द्वारा सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण कर उसे ध्वस्त करने की घटना के 1000 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के रूप में मनाने का संकल्प लिया। उन्होंने बाबा बागनाथ मंदिर में ओंकार मंत्र का जाप किया। शनिवार को भाजपा कार्यकर्ता बागनाथ मंदिर परिसर पर एकत्र हुए। यहां हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि सोमनाथ के वैभव को पुनः स्थापित करने के लिए निरंतर एवं सामूहिक प्रयास किए जा रहे हैं। आधुनिक सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण को भी 75 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं। इसी उद्देश्य के तहत प्रदेश भर के सभी शिवालयों में ओंकार मंत्र का सामूहिक जाप, प्रार्थना एवं संकल्प कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर सोमनाथ मंदिर की अखंडता, गौरव और सनातन संस्कृति को अडिग बनाए रखने का संकल्प लिया गया। मौके पर विधायक ...