समस्तीपुर, सितम्बर 16 -- शिवाजीनगर। प्रखंड अंतर्गत रानीपरती पंचायत के बंडिहा गांव में सोमवार को भाजपा द्वारा मोदी मित्र अभियान के तहत एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पश्चिमी मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार बबली के आवासीय परिसर में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता बबली ने की। इसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक का संचालन युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गुंजन सिंह ने करते हुये अभियान के उद्देश्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को विस्तारपूर्वक रखा। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सोशल मीडिया जिला संयोजक दीपक कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने 'मोदी मित्र अभियान' की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अभियान बूथ स्तर तक भाजपा की नीतियों और प्रधानमंत्री के विकास कार्यों को पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा। मौके पर रोसड़ा विधानसभा आईटी सेल...