मऊ, दिसम्बर 28 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार हमले, महिलाओं का उत्पीड़न, अत्याचार और हत्या से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को शहीद चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा नेता छोटू प्रसाद के नेतृत्व में बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका और नारेबाजी की। साथ ही भारत सरकार से इस मामले में ठोस कदम उठाने की मांग किया। छोटू प्रसाद ने कहा कि बांग्लादेश की सरकार हिंदू समाज की सुरक्षा करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। यदि समय रहते अंतरराष्ट्रीय समुदाय और भारत सरकार ने इस विषय पर ठोस कदम नहीं उठाया तो वहां की स्थिति और भयावह हो सकती है। उन्होंने भारत सरकार से मांग किया है कि कूटनीतिक स्तर पर बांग्लादेश पर दबाव बनाए। केंद्र सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा अं...