टिहरी, अगस्त 16 -- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुण्यतिथि पर याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कहा कि पूर्व पीएम वाजपेयी ने राष्ट्र निर्माण के लिए जीवन भर संघर्ष किया है। कहा कि भाजपा के लिए उनका योगदान अतुलनीय रहा है। शनिवार को पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष उदय रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई। उन्होंने वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनका भावपूर्ण स्मरण किया। कहा कि स्व.वाजपेयी भारतीय राजनीति के लिए युग पुरुष थे। उन्होंने संघ से लेकर भाजपा की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर सत्ता के शिखर तक पहुंचाया है। साथ ही देश के प्रधानमंत्री रहते पोखरण में परमाणु परीक्षण से लेकर अनेकों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है। इस...