गढ़वा, फरवरी 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक अजय तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने शहीद वीर जवानों के लिए अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक ने कहा कि देश के दुश्मनों ने पुलवामा में सैनिकों के ऊपर कायराना हमला किया था। उक्त हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। भाजपा जिला महामंत्री संतोष दुबे ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों की शहादत को देश सदैव याद रखेगा। वह भारत के इतिहास में काला दिन साबित हुआ था। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने कहा कि पुलवामा हमले का धमाका इतना खतरनाक था कि इसकी ...