लोहरदगा, मई 8 -- लोहरदगा, संवाददाता। पहलगाम में हुए नृशंस घटना को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देकर ऑपरेशन सिंदूर को सफल अंजाम तक पहुंचाने वाले जांबाज सैनिकों को भारत का गर्व बताते हुए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन जैश, लश्कर, हिजबुल जैसे संगठनों को भारतीय सेना ने तबाह और बर्बाद कर उनकी कमर तोड़ दी है। पहलगाम की घटना के 15 वें दिन भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री ने इस सैन्य कार्रवाई कर विश्व में देश का मान सम्मान के साथ आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का स्पष्ट निर्णय लिया है। भारत पर कुदृष्टि रखने वाले आतंकवादियों का अंत निश्चित रूप से होगा। आपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना तथा प्र...