चम्पावत, अगस्त 2 -- टनकपुर। भाजपा की नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य पुष्पा विश्वकर्मा का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। ज्ञान खेड़ा स्थित पार्टी कार्यालय में मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर की अध्यक्षता और महामंत्री हरीश कलोनी के संचालन में आयोजित स्वागत समारोह में भाजपा की नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य पुष्पा विश्वकर्मा का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह जीत पार्टी की रीति नीति और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा है। इस मौके पर पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री शिवराज सिंह कठायत, रोहिताश अग्रवाल, नारायण सिंह महर, उर्मिला चंद, हंसा जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, रीता कलखुडिया, सभासद सविता विष्ट आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। बाद में कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल जनता का अभिवादन किया।

हिंदी ...