गंगापार, नवम्बर 20 -- बिहार में गुरुवार को नई सरकार के गठन की खुशी करछना क्षेत्र में भी जमकर देखने को मिली। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी और मिठाइयों के साथ उत्साहपूर्ण जश्न मनाया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा राष्ट्रीय नीति एवं शोध विभाग के प्रदेश सह-संयोजक अंगद सिंह पटेल ने किया, जहाँ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए। अंगद पटेल ने कहा कि नई सरकार से राज्य में विकास की गति तेज होगी तथा आम जनता को बेहतर शासन और योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा। कार्यक्रम में सुभाष गुप्ता, घनश्याम मौर्य, गया प्रसाद, आनंद मिश्रा, मंजेश श्रीवास्तव, दिनेश सिंह पटेल और राम लखन विश्वकर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...