लखीसराय, जनवरी 11 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। नगर के कोठारी चौक स्थित मोहन मार्केट में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अमित कुमार ने की, जबकि मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष नरोत्तम कुमार ने किया। इस शोक सभा में हाल ही में दिवंगत नगर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष स्व गणेश प्रसाद सिंह एवं किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्व विश्वनाथ सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश युवा मोर्चा के मंत्री निशांत कुमार एवं पूर्व नगर अध्यक्ष रामानुग्रह सिंह ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने दिवंगत नेताओं के व्यक्तित्व ए...