हरिद्वार, जून 21 -- हरिद्वार, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा ने गुरुकुल कांगड़ी विवि के दयानंद स्टेडियम में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि आज संपूर्ण विश्व योग की इस अमूल्य विरासत को अपना रहा है। योग भारत की वह देन है, जिसने न केवल देश में बल्कि पूरे विश्व में स्वास्थ्य और संतुलन की नई राह दिखाई है। जिला महामंत्री आशु चौधरी ने कहा कि योग जीवन और ऊर्जा के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। जिला संयोजक, योग समिति लव शर्मा ने कहा कि यदि हम 24 घंटे में से मात्र 24 मिनट भी मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए निकालें तो अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप कुमार, मनोज शर्मा, अभिनंदन गुप्ता, मोहित वर्...