गिरडीह, जुलाई 5 -- बगोदर, प्रतिनिधि। सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान के तहत तीर्थ यात्रा में निकले श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को रात में बगोदर स्थित शिव मंदिर हरिहरधाम में मत्था टेक एवं पूजा-अर्चना कर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए। उनके द्वारा बोल बम के नारे भी लगाए जा रहे थे। बाबा भोले से मंगलमय यात्रा की कामना भी की गई। तत्पश्चात बगोदर बस स्टैंड परिसर में भाजपा नेता आशिष कुमार उर्फ बोर्डर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तीर्थ यात्रियों का फूलमाला पहनाकर न सिर्फ स्वागत किया गया बल्कि उनके ऊपर पुष्प वर्षा भी की गई। इसके अलावा श्रद्धालुओं को अल्पाहार का पेकेट और बंद बोतल पानी भी देकर यात्रा के लिए रवाना किया गया। भाजपा नेता बोर्डर ने बताया कि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद तीर्थ यात्रा अभियान की शुरुआत की...