दुमका, सितम्बर 27 -- दुमका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी दुमका के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को वीर कुंवर सिंह चौक स्थित दुर्गा मंदिर (पागल बाबा) प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर, प्रवेश द्वार, पूजा स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। झाड़ू लगाकर कचरा हटाया गया तथा जमा गंदगी को साफ किया गया। इस पहल से श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों में साफ-सफाई को लेकर जागरूकता का संचार हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत यह अभियान समाज को स्वच्छता और सेवा का संदेश देने का कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में पार्टी कार्यकर्ता विभिन्न सार्वजनिक...