मुरादाबाद, नवम्बर 24 -- नगर में सोमवार को भाजपा व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के शक्ति केंद्र ठाकुरान के अनेकों बूथों पर विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान में मतदाताओं के सामने आ रही समस्याओं को घर-घर जाकर बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से दूर कराया। भाजपा के कार्यकर्ता धर्मेंद्र गांधी ने बताया कि पूरी विधानसभा में केवल एक ही स्थान पर अपना वोट होना चाहिए। यदि किसी व्यक्ति के दो या दो से अधिक जगह पर वोट बने हुए हैं तो वह तुरंत वहां के बूथों से वोट कैंसिल कराकर अपना एक स्थान पर ही फॉर्म जमा करें।आह्वान किया गया कि इसमें लेट लतीफी न करें और अभिलंब ही अपने बूथों के बीएलओ के पास फॉर्म जमा कर दें। ठाकुरान शक्ति केंद्र के बूथ संख्या 242 पर बीएलओ के साथ मिलकर फॉर्म भरवाए गये व बीएलओ को फॉर्म जमा भी किए गए। इस मौके पर भाजपा के धर्मेंद्र गांधी...