लोहरदगा, अप्रैल 15 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू बस स्टैंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डा भीम राव अम्बेडकर की 134वीं जयंती मनायी। मौके पर मंडल अध्यक्ष विश्वजीत भारती ने कहा कि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले डा भीम राव आंबेडकर को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष राजू कुमार रजक ने कहा कि डाा अंबेडकर की अगुवाई में बने संविधान के कारण ही आज देश सुरक्षित है। मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष सुदामा प्रसाद, संजय चौधरी, रामखेलावन राम, वरुण बैठा, खुशी कुमारी, निर्माता कुमारी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में समाजसेवी अनुसूचित जाति के रामपद राम, चंद्रशेखर मांझी, बीरबल पासवान और ओबीसी समाज के रामावतार साहु को शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर यदुनंदन तिवारी, महादेव भगत, नवीन कुमार टिंकू,...