लातेहार, अगस्त 8 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह भाजपा कार्यालय में हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा को लेकर शुक्रवार को कार्यकर्ताओ की बैठक हुई। अध्यक्षता भाजपा मंडल महामंत्री मनोज प्रसाद ने की। बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर की गई। बैठक मे मुख्य अतिथि जिला मंत्री सह मंडल प्रभारी कौशल किशोर प्रसाद मौजूद थे। बैठक में मुख्य अतिथि कौशल किशोर प्रसाद ने कहा कि हम वैसे पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जो देश हित में कार्य करती है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा कार्यक्रम करना है। बरवाडीह में 13 अगस्त को सुबह 9:00 बजे पुराना ब्लॉक परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त के बीच में पूरे बरवाडीह अंतर्गत सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में...