दुमका, सितम्बर 16 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार सेवा पखवाड़ा के निमित्त सोमवार को रामगढ़ मंडल के अध्यक्ष नवल किशोर मांझी एवं ठाडीहाट मंडल अध्यक्ष महेंद्र मंडल के अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई गई। जिसमें बतौर प्रभारी जिला मंत्री जीतलाल राय उपस्थित थे। जिला मंत्री ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा तहत 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर 2 अक्तूबर गांधी जयंती तक देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना है। जिसमें स्वच्छता अभियान 18 सितम्बर प्रत्येक बूथ स्तर पर, एक पेड़ मां के नाम 17 से 25 सितम्बर तक सभी बूथ स्तर पर, रक्तदान शिविर 20 सितम्बर को मंडल स्तर पर, 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती बूथ स्तर पर...