गाज़ियाबाद, अगस्त 31 -- गाजियाबाद। भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को कांग्रेस कार्यालय तक पैदल मार्च निकलकर पुराना बस अड्डा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरठ रोड से कांग्रेस कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की मां के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की है। जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है। वहीं भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने बताया कि राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री की मां के प्रति अभद्र ,अपमानजनक टिप्पणियां की गई है। जिसको लेकर उन्होंने प्रशासन से कठोरता कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...