गोपालगंज, सितम्बर 15 -- 17 से 25 सितंबर तक कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से करेंगे संपर्क केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगे कुचायकोट, एक संवाददाता। प्रखंड सिपाया ढाला में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से मण्डल स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य 2025 विधानसभा चुनाव से पहले सेवा पखवारा कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना था। भाजपा नेता चंदन तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवारा चलेगा। इसके अंतर्गत 17 से 25 सितंबर तक कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे और सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगे। 25 सितंबर को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती सभी बूथों पर मनाई जाएगी। इसके बाद वृक्षारोपण, स्वच्छत...