गाज़ियाबाद, सितम्बर 1 -- गाजियाबाद। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ सिहानी थाने में शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने उनपर रविवार को बंद जिला कांग्रेस कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने का आरोप लगाते हुए शहर की शांति बिगाड़ने का आरोप लगाया है। जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिये कुछ भाजपा कार्यकर्ता ने शनिवार को कांग्रेस के जिला कार्यालय पर प्रदर्शन करने की बात कही थी। शनिवार को पूरा दिन कांग्रेसी अपने कार्यालय पर मौजूद रहे। उस दौरान वहां कोई नहीं आया, लेकिन रविवार को जब कार्यालय बंद था तो कुछ लोग वहां पहुंचे और प्रदर्शन कर लौट गए। इसकी जानकारी आसपास के लोगों से उन्हें मिली। उनका कहना है कि ये लोग शहर का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं, ऐसे में इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। मौके पर वीर सिंह जाटव, सुरेंद्र शर्मा,...