जहानाबाद, जुलाई 31 -- घोसी, निज़ संवाददाता। मोदनगंज प्रखंड के जैतीपुर कुरुआ में भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रखंड स्तरीय कार्यशाला गुरुवार को संपन्न हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में घोसी विधानसभा विस्तारक सूरज भूषण सिंह एवं विधानसभा संयोजक कृष्ण मुरारी मौजूद रहे। कार्यशाला में चुनाव संबंधी बातों पर विचार विमर्श किया गया जिसमें सभी पंचायत के बूथ प्रभारी से प्रधानमंत्री के विकास कार्यों और उनके द्वारा देश को लेकर किए गए विकास के बारे में लोगों को बताने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर के 25 चयनित बूथ प्रभारी को बताया गया कि आगामी चुनाव को लेकर क्या-क्या करना है। इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, बूथ प्रभारी प्रेम कुमार, कर्पूरी ठाकुर, उमाशंकर विद्यार्थी, पंकज कुमार, शशि रंजन कुमार, राम सेवक पं...