लखनऊ, नवम्बर 22 -- लखनऊ। भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कैसरबाग स्थित पार्टी कार्यालय पर एसआईआर के लिए पार्टी की ओर से बूथ स्तर पर चला जा रहे अभियान की समीक्षा की। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि 50 से अधिक कार्यकर्ताओं की विशेष टोली भी गठित की गई है जो महानगर कार्यालय से फोन के माध्यम से पार्टी द्वारा लगाए गए बीएलए और कार्यकर्ताओं से वार्ता करके अभियान की प्रतिदिन रिपोर्ट प्राप्त कर रहे हैं। महानगर अध्यक्ष ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान में लगे पार्टी पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों एवं अभियान के संयोजको से कार्य को समयबद्ध पूरा कराने का आह्वान किया। अभियान संयोजकों से कहा कि मंडल शक्ति केंद्र और बूथ स्तर तक यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में न छूटने पाए। विशेष रूप से नए मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष ...