सहारनपुर, नवम्बर 19 -- बिजली कनेक्शन की समस्या को लेकर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली उपखण्ड अधिकारी पीसी सागर के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कार्यालय में उपखंड अधिकारी मौजूद न होने पर फोन पर बात करने के बाद भी वह मुलाकात के समय नाराज हो गए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बाहर निकलने को कहा और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि "मेरा भाई भी सांसद है, तुम्हें जिससे शिकायत करनी है कर दो, मैं नहीं डरने वाला।" इस पर नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर दरी बिछाकर बैठकर जोर-जोर से 'एसडीओ मुर्दाबाद' के नारे लगाने शुरू कर दिए। कार्यकर्ता कुछ देर तक विरोध प्रदर्शन करते रहे। मामले को बढ़ता देख नगर के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि जायर हुसैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बीच-बचाव किया। बैठक के बाद समझौता क...