पूर्णिया, सितम्बर 11 -- हरदा, एक संवाददाता। माता कामाख्या स्थान के प्रांगण में भाजपा कामाख्या मंडल के कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री के पूर्णिया शीशा बड़ी आगमन को लेकर मंडल में सुदृढ़ विधि व्यवस्था बनाए जाने पर गहन विचार-विमर्श हुआ। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रकाश कौशिक ने की। विधानसभा प्रभारी किशोर जयसवाल और चुनाव प्रभारी विजय कुशवाहा ने विस्तार से बताया कि आगमन के दौरान कार्यकर्ताओं और आम जनता को सुव्यवस्थित रूप से कार्यक्रम स्थल तक कैसे पहुंचाया जाए, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष सच्चिदानंद साह, सुनील भगत, संजय पोद्दार, मंडल महामंत्री संतोष कुमार, महामंत्री मनोज झा, वरिष्ठ कार्यकर्ता सतीश चंद्र गुप्ता बबलू गुप्ता, पूर्व मंडल महामंत्री गोपाल साह, पूर्व कोषाध्यक्ष परम...