गुरुग्राम, फरवरी 18 -- गुरुग्राम में भाजपा और कांग्रेस के बागी प्रत्याशी निकाय चुनाव का गणित बिगाड़ सकते हैं। यह बागी प्रत्याशी भाजपा और कांग्रेस के लिए सिरदर्द बन गए हैं। ऐसे में बागी प्रत्याशियों द्वारा सोमवार को नामांकर दाखिल करने के बाद वरिष्ठ नेताओं ने उनसे संपर्क साधना शुरू कर दिया है। बागियों को मनाने के लिए अलग-अलग नेताओं को लगाया गया है। मंगलवार को नामांकर वापस लेने का दिन है। ऐसे में राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता इन बागियों को मनाने में लगे हुए हैं। पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज उम्मीदवारों ने ही पार्टी से किनारा करते हुए निर्दलीय के तौर अपना नामांकन दाखिल किया है। ऐसे में विभिन्न वार्डों से निर्दलीय के तौर पर नामांकन भरने वाले यह प्रत्याशी बड़े दलों के परेशानी बन सकते हैं। सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था। ...