नई दिल्ली, फरवरी 27 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददातातृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर संदेशखाली मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शाहजहां शेख की एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तारी हो सकती है। पत्रकारों से बात करते हुए तृणमूल राज्यसभा सांसद सागरिका घोष, सुष्मिता देव और साकेत गोखले ने संयुक्त रूप से आरोप लगाया कि विपक्षी दलों की सरकारों के साथ भाजपा का दोहरा मापदंड जगजाहिर है। विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय नेताओं ने पश्चिम बंगाल की जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया और दोबारा राज्य में लौटकर नहीं गए। राज्य का धन रोके जाने का आरोप लगायाः सुष्मिता देव ने कहा कि केंद्रीय योजनाओं में पश्चिम बंगाल का धन रोका गया। मनरेगा का पैसा नहीं दिया जा रहा। इसका कोई जवाब केंद्र सरकार के पास नहीं है। अब भाजपा सरकार के लिए नए मुद्दे तैयार कर रही है। भाजपा...