लखनऊ, सितम्बर 29 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी देने वाले केरल भाजपा के प्रवक्ता प्रिंटू महादेव पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कार्रवाई की मांग की है। अजय राय ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता का बयान घटिया, शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। अजय राय ने कहा कि भाजपा को तत्काल अपने प्रवक्ता को पार्टी से निकाल देना चाहिए। वहीं, केरल पुलिस को भी इस मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। प्रिंटू का बयान भाजपा और संघ के वास्तविक चाल, चरित्र और चेहरे को दर्शाता है। हिंसक प्रवृत्ति इनका मूल चरित्र है। संविधान और कानून में न कभी इनकी आस्था थी, न है और न ही कभी होगी। अजय राय ने राहुल की एसपीजी सुरक्षा बहाल किए जाने की भी मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...