रुद्रपुर, अगस्त 13 -- खटीमा। भाजपा और भूतपूर्व सैनिकों ने शहर में भव्य तिरंगा यात्रा निकली।बुधवार को आयोजित तिरंगा रैली ब्लॉक परिसर से शुरू हुई जो विभिन्न मार्गों से होती हुई मुख्य चौक पर समाप्त हुई। नगर पालिका चेयरमैन रामू जोशी,भाजपा मंडल अध्यक्ष जीवन धामी और भाजपा नेता सतीश भट्ट ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ाना है। देश के शहीदों और महापुरुषों के प्रति सम्मान प्रकट करना है एवं भारत की एकता व अखंडता को मजबूत करना है। रैली में सैकडो की संख्या में भूतपूर्व सैनिक और भाजपा के पदाधिकारी,कार्यकर्ता मौजूद रहे।मुख्य चौक पर आयोजित सभा में भूतपूर्व सैनिक अध्यक्ष ने कहा कि तिरंगा रैली के माध्यम से देश की आजादी में बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है । इस दौरान नवीन बोरा,नीता सक्सेना,किशन सि...