नवादा, अगस्त 20 -- नवादा, सुधीर कुमार गुप्ता लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को नवादा में भाजपा और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग में पार्टनरशिप चल रही है। संविधान ने आपको वोट देने का अधिकार दिया है, लेकिन मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग मिलकर आपका वोट चोरी कर रहे हैं। आपका अधिकार छीन रहे हैं। बिहार में नए तरीके से वोट की चोरी की जा रही है, जिसे हम किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे। मतदाता अधिकार यात्रा के तीसरे दिन नवादा पहुंचे राहुल गांधी भगत सिंह चौक पर जनसंवाद को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्यप्रदेश में चुनाव चोरी की है। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद एक करोड़ नए वोटर जादू से पैदा हो गए। लोकसभा चुनाव में हम जीतते हैं, लेकिन जैसे ही नए वोटर आ...