हरिद्वार, अक्टूबर 1 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर में बुधवार को जन अधिकार पार्टी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली ने लोगों से पार्टी से जुड़ने और मजबूती से कार्य करने की अपील की। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस ने जनता के लिए कुछ नहीं किया। कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी दर बढ़ रही है, युवा बरोजगार हैं और किसान परेशान हैं। आरोप लगाया कि ज्वालापुर में वार्डों का बुरा हाल है। सफाई व्यवस्था और सड़के भी बदहाल है। हरिद्वार में लगातार अपराध बढ़ रहा है और आम नागरिक सुरक्षित नहीं है। इस दौरान निर्दलीय पार्षद अहसान अंसारी, राव रिजवान, राव आबाद, असलम खान, राव वसीम, राव शाहबाज, राव आहद उर्फ़ छोटू, इमरान मंसूरी, शमशाद कुरैशी, राव राहिल, राव अरमान, मोहम्मद ताज़, राव वसीम, नेक मोहम्मद, राव रोहिल, कामरान मंसूरी, आरिफ अंसारी, शाकिर हुसैन, ओवैस...